शक्करगढ़
क्षेत्र की शक्करगढ़ से बाकरा मार्ग की सड़क इन दिनों खस्ताहाल हालात में पहुंच चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों और उखड़ी डामर से सड़क धूल-मिट्टी उड़ाने लगी है, जिससे राहगीरों सहित विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं बुरी तरह परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों कर्मचारी और आमजन आवाजाही करते हैं। वहीं टोल टैक्स से बचने के लिए बड़े वाहन भी इसी रास्ते से निकल रहे हैं, जिससे सड़क की स्थिति और बिगड़ गई है।

लंबे समय से इस समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन अभी तक न तो किसी जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि यह सड़क वर्षों पूर्व बनी थी, लेकिन वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बाद भी इसके जीर्णोद्धार पर ध्यान नहीं दिया गया।