भोपतपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित

BHILWARA
Spread the love



(नरेश धाकड़)
बिजोलिया । भोपतपुरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश को घर-घर तक पहुँचाना रहा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नवजात बेटियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान गांव की महिलाएं व बालिकाओं ने गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी के महत्व को समझाया।



आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से पढ़ाई तक के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर परिवार को उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में सरपंच सोहनी देवी भील, चिकित्सा विभाग से सीएचओ आशीष रेगर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला शर्मा, आशा शर्मा, किरण शर्मा, रितु शर्मा, ग्रामवासी कविता बंजारा, सोना बंजारा, विजय बंजारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।