भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 1 अक्टूबर को स्थानीय टाऊन हॉल में दोपहर 12 बजे आयोजित किए जा रहे प्रबुद्धजन संवाद एवं दिव्यांग जन उपकरण वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले समारोह की विस्तृत जानकारी रखते हुए पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया और व्यवस्थाओं को लेकर दायित्व प्रदान किए। उन्होंने कहा कि समारोह में सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों के साथ सेवा पखवाड़े सहित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, जीएसटी रिफॉर्म अभियान एवं केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मंथन किया जाएगा। इसी के साथ चयनित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। बैठक में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा संयोजक अविनाश जीनगर, प्रहलाद त्रिपाठी, प्रबुद्धजन संवाद संयोजक छैलबिहारी जोशी, दिव्यांगजन उपकरण वितरण संयोजक रामपाल चौधरी, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संयोजक विशाल गुरुजी, रक्तदान शिविर संयोजक कुलदीप शर्मा, एक पेड़ मां के नाम संयोजक भरत सिंह राठौड़, प्रदर्शनी संयोजक राजेश सेन, स्वच्छता अभियान संयोजक मुकेश शर्मा, स्वास्थ्य शिविर संयोजक डॉ राजा साध वैष्णव, वोकल फॉर लोकल संयोजक कल्पेश चौधरी, गोपाल तेली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, आरती कोगटा, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, शशांक बिड़ला, अभिश्रुता सोलंकी, अनिलसिंह जादौन, महावीर समदानी, अजय नौलखा, रागिनी गुप्ता, बाबूलाल आचार्य, पूरण डीडवानिया, मंजू पालीवाल, इमरान कायमखानी, सीपी जोशी, नागेन्द्र सिंह, रमेश खोईवाल, मुकेश सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।