मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, बड़ा हादसा होने से टला

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के रेड़वास ग्राम पंचायत के बलिया खेड़ा गांव में आज सोमवार दोपहर बाद बारिश के दौरान एक मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें गनिमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, मकान में कहीं जगह दरारें आ गई, धमाके की आवाज से ग्रामीण सहम उठे और घरों से बाहर निकल आये ।

ग्रामीण कन्हैयालाल जाट ने बताया कि आज सोमवार दोपहर बाद बारिश चल रही थी, इसी दौरान रामलाल पिता ऊकार जाट के मकान में छत पर बने दरवाजे के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई ।

धमाके की आवाज से ग्रामीण सहम उठें और घरो से बाहर निकल आए, बिजली गिरने से दरवाजा का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वही धमाके से मकान में कई जगह दरारें भी आ गई, इसके साथ रामलाल के एक व पड़ोसी मांगीलाल जाट के घर में लगे दो इनवर्टर खराब हो गए तथा अन्य उपकरण भी जल गए । गनिमत रही की घटना के समय परिजन खेत पर थे इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया ।।