विजयदशमी पर निकला मां चामुंडा का नेजा , ग्रामीणों ने की सुख-समृद्धि की कामना

BHILWARA
Spread the love


लाडपुरा। राज सुथार ।
कस्बे में विजयदशमी पर्व पर परंपरागत रूप से मां चामुंडा माता का नेजा निकाला गया। पूजा-अर्चना के बाद नेजे की सवारी शुरू हुई, जो मुख्य मार्गों से होती हुई रावला चौराहे पर पहुंची।



नेजा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मां चामुंडा से सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की।