सैलून शॉप से लापता युवक की मेजा बांध में मिली लाश, फैली सनसनी

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा । शहर के होटल लैंडमार्क क्षेत्र स्थित अपनी सैलून शॉप से रविवार शाम को लापता हुए युवक की लाश सोमवार सुबह मेजा बांध में तैरती मिली। युवक की बाइक भी बांध की पाल पर खड़ी थी। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मांडल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र धाबाई ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह मेजा बांध में युवक की लाश तैरती देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ ही 108 एम्बुलेंस पायलट प्रभु प्रजापत मेल नर्स गिरिराज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया ।

बांध की पाल पर एक बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पहचान प्रताप नगर थाना अंतर्गत 100 फीट रोड निवासी अर्जुन (28) पुत्र जगदीश सेन के रूप में हुई। साथ ही यह भी पता चला कि अर्जुन की होटल लैंडमार्क क्षेत्र में सैलून शॉप है। रविवार शाम अर्जुन अपनी सैलून शॉप से लापता हो गया था। परिजनो ने संभावित स्थानों पर अर्जुन की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो प्रताप नगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी की युवक ने सुसाइड किया या उसके साथ कोई और घटना घटित हुई। उधर, शव को एम्बुलेंस मांडल अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।