शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-विश्व हिंदू परिषद जिला गौशाला प्रमुख मुकेश प्रजापत ने बताया कि अखिल भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद की राष्ट्रीय बैठक जयपुर में लीला शाह भवन प्रताप नगर में 7, 8 और 9 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी।

सह प्रांत प्रमुख रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि यह अखिल भारतीय बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह व राष्ट्रीय महामंत्री नारायण अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगी
जिसमें आगामी वर्ष की कार्य योजना को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी तथा देश की गौ रक्षा की विकट परिस्थिति पर विचार किया जाएगा।
