नगर पालिका में शामिल होने के बाद ठगा महसूस कर रहे फतेहपुर और पुरोहित का खेड़ा के ग्रामीण

BHILWARA
Spread the love


सफाई व्यवस्था ठप, योजनाओं का लाभ नहीं-नाराज़ ग्रामीण बोले, अब आंदोलन ही विकल्प

बिजोलिया (नरेश धाकड़)। नवनिर्वाचित बिजोलिया नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किए गए फतेहपुर और पुरोहित का खेड़ा ग्राम के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में जोड़े जाने के बाद से न तो सफाई व्यवस्था हो पा रही है और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।



फतेहपुर के ग्रामीण शंकरलाल धाकड़ ने बताया कि जब से ग्राम नगर पालिका में जोड़ा गया है, तब से अब तक केवल एक बार सफाईकर्मी गांव में आए हैं। इसके बाद न तो कोई कर्मचारी पहुंचा और न ही कोई अधिकारी। पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा है और मूलभूत सुविधाएँ ठप हैं।


ग्रामीणों ने बताया कि पेंशन, नरेगा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक कार्य पूरी तरह रुके हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान अधूरे पड़े हैं। कई गरीब और बीपीएल परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। नरेगा में काम करने वाले मजदूरों को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है।



ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन और सरकार यदि जल्द सुधार नहीं करती तो वे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था बहाल की जाए और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुँचाया जाए।