स्कूल में शिक्षक नहीं, बालिकाओं ने ताला लगाकर जताया विरोध

BHILWARA
Spread the love


बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारों पर सवाल-भीम आर्मी ने दी चेतावनी

मांडलगढ़ (राजेन्द्र खटीक)।
सरकार जहां एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मांडलगढ़ उपखंड के खटवाड़ा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं ने मंगलवार को अध्यापकों की कमी को लेकर स्कूल का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में महीनों से शिक्षक नहीं हैं, जिससे पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब स्कूलों में अध्यापक ही नहीं होंगे तो बेटी पढ़ाओ अभियान कैसे सफल होगा? ग्रामीणों ने भी कहा कि यह डबल इंजन सरकार के वादों की सच्चाई उजागर करता है, जहाँ जमीन पर काम कम और कागज़ी दावे अधिक हैं।


ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की बदहाल स्थिति को देखते हुए भीम आर्मी मांडलगढ़ ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष दुर्गालाल बैरवा आजाद ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन को तुरंत बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था सुधारनी चाहिए, अन्यथा आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।