राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़  में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

BHILWARA
Spread the love


विद्यार्थियों में बढ़ा मानकों के प्रति जागरूकता का संदेश

शक्करगढ़

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़  में शुक्रवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन मानक क्लब संख्या SC 2690 के तत्वावधान में हुआ, जिसमें क्लब के सभी 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रधानाचार्य  रामेश्वर मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि — “मानक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। प्रत्येक उपभोक्ता को BIS Care App के माध्यम से उत्पादों की प्रमाणिकता अवश्य जांचनी चाहिए और ISI चिह्नित वस्तुएं खरीदकर बिल लेना चाहिए।”
उन्होंने विद्यार्थियों से गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए मानकों के पालन को दैनिक आदत बनाने की अपील की
मानक क्लब मेंटर  गणपत शर्मा ने BIS के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण, सोने की हॉलमार्किंग, कृषि उत्पादों पर एगमार्क तथा मानकों की दैनिक उपयोगिता के बारे में बताया।


प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उप-प्राचार्य  चन्द्र प्रकाश गुप्ता, व्याख्याता  भरत मीणा,  जितेन्द्र सिंह एवं  शिवशंकर नागर शामिल रहे। सभी निर्णायकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सुरेश शर्मा, आशीष झंवर, बद्रीलाल गुर्जर, राकेश शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, साथ ही सभी क्लब सदस्यों को फाइल कवर व नोटबुक भेंट की गई।
वहीं  अनुष्का शर्मा / पायल सेन,नन्दनी कंवर,अंकित कुमार मीणा
सहित
विजेताओं को प्रधानाचार्य  रामेश्वर मीणा के द्वारा   टेबल बैग, टिफिन व वाटर बॉटल के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया समापन के दौरान इस जागरूकता पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।