सड़क दुर्घटना में शहीद कांस्टेबल के परिजनों को मिला एक करोड़ का चैक

BHILWARA
Spread the love


पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत मिला सहायता राशि

माण्डलगढ़। थाना बिगोद, जिला भीलवाड़ा में पदस्थापित स्वर्गीय कांस्टेबल देवनारायण (कानि 2206) के परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत एक करोड़ रुपये का चैक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में एसबीआई शाखा माण्डलगढ़ के मुख्य शाखा प्रबंधक सतीश मीणा, एसडीएम माण्डलगढ़ मनमोहन शर्मा, तथा वृत्ताधिकारी माण्डलगढ़ बाबूलाल विश्नोई उपस्थित रहे। चैक स्व. कांस्टेबल की धर्मपत्नी श्रीमती ग्यारसी देवी को सौंपा गया।


यह घटना 29 अप्रैल 2025 की है, जब बिगोद थाना पुलिस टीम वांछित आरोपी अल्फाज मंसूरी की तलाश में मेहसाणा (गुजरात) रवाना हुई थी। 1 मई 2025 को वापसी के दौरान गोगुंदा (उदयपुर) के पास सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल देवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, और सीओ माण्डलगढ़ बाबूलाल विश्नोई के निर्देशन में यह सहायता राशि दिलाने के प्रयास किए गए। थाना बिगोद के कांस्टेबल बुधराज (कानि 2261) ने आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर परिजनों को यह सहायता राशि दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत यह सहायता राशि पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दी जाती है।