बिजौलिया : प्राकृतिक चिकित्सा, योग और अपवर्जन (फास्टिंग) के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए एक विशेष नि:शुल्क नेचुरोपैथी सेमिनार का आयोजन शनिवार को नगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में होगा ।
एडवोकेट दिनेश सेठिया ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित शिविर शाम 4 बजे आयोजित होगा । जिसमे हरिदासराम मेडिकल कॉलेज नेचुरोपैथी एंड योग साइंस, भोपाल के डॉ. रमेश टेवानी अपनी सेवाए देंगे ।
सेमिनार में कब्ज, गैस, सिरदर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, दमा, थायरॉइड, स्लिप डिस्क, साइटिका, सर्वाइकल, चर्म रोग, महिला रोग समेत अनेक बीमारियों के प्राकृतिक उपचार की जानकारी दी जाएगी।