सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में दीपोत्सव को लेकर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है, हर गली और चौक पर दीपावली की रौनक दिख रही है, सवाईपुर सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, कुड़ी रेड़वास, कांदा, सोलंकिया का खेड़ा गांवों में दीपावली की खरीदारी जोर-शोर से चल रही है, दुकानों में मिठाइयों की महक के साथ साथ रंग-बिरंगे झालरों की चमक और ग्राहकों की भीड़ ने बाजारों की रौनक बढ़ गई है,

दीपावली के अवसर पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, इसे लेकर बाजारों में पूजन सामग्रियों की बिक्री में भी जोर-शोर से हो रही है, दुकानों में पूजा थाल, अगरबत्ती, कपूर, कलश, धूप और देवी-देवताओं की मूर्तियां बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं, इसके अलावा, मिट्टी के दीये, घरौंदा, करंज का तेल, मिट्टी के बर्तन, सजावटी लाइटें, तोरण, रंगोली और कैंडल जैसी वस्तुओं की मांग में बढ़ोतरी हुई है,

इस बार बाजार में सबसे अधिक भीड़ घरौंदा और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर देखी जा रही है, मिट्टी के दीये बेचने वाले कारीगरों ने दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया है, मिट्टी के पारंपरिक दीयों के साथ-साथ रंगीन, डिजाइनर और बिजली से चलने वाले दीयों की भी मांग बढ़ी है. लगातार खरीदार दुकानों पर पहुंच रहे हैं और अपनी पसंद के अनुसार सजावटी सामग्री खरीद रहे हैं ।।
