सुख समृद्धि की कामनाओं को लेकर महिलाओं ने की गोवर्धन जी की पूजा-अर्चना

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर (सांवर वैष्णव):- दीपावली के दूसरे दिन यानी आज बुधवार को सवाईपुर क्षेत्र में गोवर्धन पूजा पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा कर मनाया जा रहा,

जहां सवाईपुर सहित सोपुरा, सालरिया, ढेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गुवारड़ी, गोठड़ा, किशनगढ़, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, कांदा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों आज बुधवार को महिलाएं सज-धज कर घरों के बाहर गाय के गोबर से गोर्वधन जी की आकृति बनाकर महिलाएं मंगल गीत गाते हुए गोवर्धन जी पर दीपक जलाकर उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की ।

सवाईपुर क्षेत्र में बड़े धूमधाम व आनंद के साथ मनाया गया । मेमू कंवर, ममता कंवर, ललिता वैष्णव व नेहा सुराणा ने बताया कि महिलाएं परिवार में सुख शांति समृद्धि के लिए दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा करती हैं.

इसे लेकर जहां वे मकान के बाहर गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत का निर्माण करते हैं और उन पर मिट्टी का दीपक जलाकर उनकी विधि विधान से पूजा करती हैं, जिससे घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि रहे ।।