दीपावली की राम-राम के साथ लिया संतों का आशीर्वाद

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा – मूलचन्द पेसवानी

दीपावली पर्व पर भारतीय सिन्धु सभा की कार्यकारिणी ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ संतों से आशीर्वाद लेकर पर्व की शुभकामनाएं प्राप्त कीं। बुधवार को कार्यकारिणी सदस्यों ने गोविंद धाम, हरि शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, पूज्य दादा टेऊराम आश्रम तथा पारो माता मंदिर पहुंचकर दीपावली की राम-राम दी और धर्म, भक्ति व सेवा की प्रेरणा ली।



सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि गोविंद धाम के महंत गणेश दास ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “जिसके हृदय में स्वयं नारायण विराजमान हों, उसे जीवन में किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए।” वहीं महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बच्चों को सनातन संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।



कार्यक्रम के दौरान किशोर कृपलानी, ओमप्रकाश गुलाबानी और दौलतराम सामतानी ने भजनों की मधुर प्रस्तुति देकर उत्सव का माहौल और अधिक भक्तिमय बना दिया।

इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने पूज्य दादा टेऊराम से आशीर्वाद प्राप्त किया और पारो माता मंदिर पहुंचकर अन्नकूट महोत्सव में भाग लिया, जहां सभी ने भजनों का आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर विरुमल पुरूसानी, हीरालाल गुरनानी, लालचंद नथरानी, परमानंद गुरनानी, परमानंद तनवानी, ईश्वर कोडवानी, पुरुषोत्तम परीयानी, गंगाराम पेशवानी, लक्ष्मण लालवानी, कमल वेशनानी, बलराम किशनानी, धीरज पेशवानी, जितेंद्र रंगलानी, और सुरेश लोंगवानी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

संतों के आशीर्वाद के साथ सिन्धु सभा के सदस्यों ने दीपावली पर्व को सेवा, संस्कृति और सद्भावना के संदेश के रूप में मनाने का संकल्प लिया।