भीलवाड़ा (मूलचन्द पेसवानी)। मांडलगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोटरों-का-खेड़ा में कार्यरत पंचायत शिक्षक मीठालाल मीणा को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि “शिक्षक-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
मामले के अनुसार शिक्षक को हाल ही में अपने किराए के कमरे में एक बालिका के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। घटना की भनक लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी। घटना के समाचार माध्यमों में आने के बाद शिक्षा मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री के निजी सहायक ने बताया कि विभाग ने मीणा को पहले ही एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया था; अब उसकी बर्खास्तगी अंतिम चरण में है। संबंधित पंचायत समिति तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मंत्री दिलावर ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि मानती है। “जो भी शिक्षक अपने पद की गरिमा का उल्लंघन करेगा, उस पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई होगी,” उन्होंने कहा। साथ ही अन्य शिक्षकों से ईमानदारी व नैतिकता के साथ दायित्व निभाने की अपील की।
