शक्करगढ़
शक्करगढ़ एवं ग्राम पंचायत बरोदा में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा तथा प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने पहुँचकर शिविर का अवलोकन किया विधायक मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” एवं “सबका प्रयास” के संकल्प के अनुरूप इन शिविरों के माध्यम से नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ग्रामीण सेवा शिविर का उद्देश्य यही है कि गांवों में बैठे आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के एक ही स्थान पर मिल सके। पहले लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब अधिकारी स्वयं गांवों में पहुंचकर समाधान कर रहे हैं।
यह सरकार की संवेदनशीलता और जनसेवा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है उन्होंने आगे कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी व ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि आदि का लाभ पात्र परिवारों को मिलना चाहिए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ दूसरों तक भी पहुँचाएं विधायक मीणा ने बरोदा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने , पशु उप चिकित्सा केंद्र खोलने पुस्तकालय (लाइब्रेरी) बनाने विद्यालय की चारदीवारी सहित कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शक्करगढ़ और बरोदा क्षेत्र को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा।

शिविर के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों की जनहित से जुड़ी शिकायतों को मौके पर ही सुना गया तथा कई मामलों का तुरंत निस्तारण किया गया शिविर में उपखंड अधिकारी राजकेश मीना, बीडीओ सीताराम मीना, तहसीलदार रवि कुमार मीना, थाना प्रभारी पूरणमल मीना, चिकित्सा प्रभारी युवराज चौधरी , सांसद प्रतिनिधि सोहन लाल नामा ,मयंक झवर, सीएचओ अनीता गुर्जर, पूर्व सरपंच लालूराम गुर्जर, कनिष्ठ लिपिक महावीर टेलर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

























