दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, पिता बोले- ससुराल वाले करते थे प्रताडना

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा । जिले के सोमसियास गांव में सोमवार रात एक विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका दो बच्चों की मां थी। परिजनों का आरोप है कि उसे ससुराल पक्ष के लोग प्रताडित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पति और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



बंद कमरे में लगाई फांसी, दरवाजा तोडक़र निकाला शव

थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सोमसियास निवासी मुकेश लुहार ने देर रात सूचना दी कि उसकी पत्नी मंजू (35) कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मंजू कमरे में लोहे के पाइप पर चुन्नी के सहारे फंदे से लटकी मिली। उसे नीचे उतारकर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

घटना की जानकारी पर मांडल से मंजू के पिता हीरालाल और परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि मंजू को उसके पति मुकेश और ससुरालवाले प्रताडित करते थे। इसी प्रताडना से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।



18 साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चों की मां थी मंजू

मंजू की शादी वर्ष 2007 में मुकेश से हुई थी। वह 15 साल की बेटी और 13 साल के बेटे की मां थी। परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज

पिता हीरालाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति मुकेश और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है।