कोठारी बांध की नहरों की सफाई नही होने से 500 बीघा खेत डूबे, किसानो में आक्रोश

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह

कोटड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े कोठारी बांध के सिंचाई क्षेत्र ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के हस्तडा व हस्तिनापुर गाँव के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे है एक तो बेमौसम बरसात ने खरीफ की कटी हुई फसल को बर्बाद कर दिया वही सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों की उदासीनता के चलते रबी की फसल के लिए तैयार खेत व बोए हुए बीज पानी मे डूब गए उसका कारण यह है कि नहरों की समय पर सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी खेतो में भर गया

जिसके कारण किसानो के खेतों में हकाई जुताई के लाखों रुपयों का नुकसान हो गया , कोठारी बांध जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष गोपाल लाल जाट ने बताया की विभाग द्वारा लेबर लगाकर नहरों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे है उन्होंने कहा कि अब विभाग बिना  नहरों की सफाई करवाए बांध का पानी छोड़ने की तैयारी कर रहा है यदि ऐसा हुआ तो किसानो को ओर भारी नुकसान होगा

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों की बैठक में बिना सफाई करवाए पानी नही छोड़ने की बात रखी जायेगी यदि विभाग कोई सुध नही लेता तो क्षेत्र के किसान बड़ा आंदोलन करेंगे , विदित रहे है कोठारी बांध से जलीया ,नन्दराय ,ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायतों की हजारों बीघा जमीन सिंचित होती है , करोड़ो के बजट के बावजूद टेल क्षेत्र तक पानी नही पहुच पाता है

जिसके कारण किसानों में भारी आक्रोश है ! पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि कमलेश जाट ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते विभाग नही चेता तो किसान उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे