Rajasthan MP in Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र जल्द शुरू होने वाला है। पर बीते मानसून सत्र में राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड आया है। राजस्थान के किस सांसद ने लोकसभा व राज्यसभा में अपना जलवा कायम किया तो कौन सा सांसद बिल्कुल मौन रहा। सोनिया गांधी और चुन्नीलाल गरासिया ने तो कमाल ही कर दिया है। जानें सबका हाल।
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने की तैयारी की जा रही है, जिसमें बीते मानसून सत्र की समीक्षा की जाएगी। इसी बीच मानसून सत्र में पूछे सवालों के आधार पर राजस्थान के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है। राज्यसभा सदस्य और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शीर्ष पर हैं, वहीं उदयपुर से राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया सबसे नीचे हैं। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत प्रदेश की रैंक में तीसरे स्थान पर हैं।
संसद के दोनों सदनों को मिलाकर प्रदेश से 35 सांसद हैं। मानसून सत्र में सर्वाधिक 57 प्रश्न पूछकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदेश में पहले नंबर पर हैं। राजस्थान से ही राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी और चुन्नीलाल गरासिया प्रश्न पूछने वालों में नहीं रहे। दूसरे स्थान पर जालौर के सांसद लुंबाराम चौधरी हैं।

बीजेपी से सांसद राजकुमार रोत भी पीछे
बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की ओर से पूछे गए सवालों से आधे भी नहीं पूछे। सवालों में भी राजकुमार रोत का फोकस छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार पर ज्यादा रहा।

























