नकली नोटों के साथ जवाहर नगर का दीपक दो साथियो सहित गिरफ्तार. पहले हवाला की राशि लूट में भी था शामिल

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा , प्रतापनगर थानेअंतर्गत जवाहरनगर के एक युवकदीपक (42) पिता जमनालाल गर्ग सहित नकली नोटों के 3 सप्लायर मंदसौर के दाउदखेड़ी गांव से लगी चाय की दुकान के पास ३८ हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किये गए हे आरोपी ये रुपए हरियाणा के अंबाला से लेकर आए थे। इन्हें हर नोट पर 50 फीसदी तक कमीशन मिलता था। आरोपियों के मोबाइल जब्त किए गए हैं। गर्ग की गिरफ्तारी को लेकर यहां कई तरह की चर्चा चल पड़ी हे

मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया वायडी नगर थाने की मुल्तानपुरा चौकी टीम मुखबिर की सूचना पर एमआईटी चौराहा के पास ग्राम दाउदखेड़ी स्थित काका टी स्टॉल के पास पहुंची और तीनों संदिग्धों को पकड़ा। इनके कब्जे से 500-500 के 76 नोट आऔर 3 एंड्राइड मोबाइल भी मिले। नकली नोटों की पेपर क्वालिटी के मान से आरोपियों को 50 फीसदी तक कमीशन मिलता था।



गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान के भीलवाडा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर स्थित शमशान घाट क्षेत्र के निवासी दीपक (42) पिता जमनालाल गर्ग, मंदसौर के पिपलियामंडी स्थित अंजुमन गली मस्जिद के पास के निवासी रियाज (38) पिता नन्हे खां नियारगर, बोतलगंज के नई आबादी निवासी निसार (36) पिता मोहम्मद हुसैन पटेल पर 179,180 बीएनएस 489 बी, 489-सी भादंवि के तहत कार्रवाई की गई। रिमांड अवधि में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी व एसआई कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया आरोपी वहां चाय की दुकान पर नोट चलाने की कोशिश कर चुके थे।



शंका होते ही सूचना मिली और इन्हें पकड़ा। दिखने में नोट असली जैसे ही थे, हालांकि हाथ में आने पर अंतर महसूस किया जा सकता था। आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में इन्हें खर्च करने वाले थे। आरोपी असली 19 हजार रुपए देकर 38 हजार के नकली नोट लाए थे।


तीनों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज, भीलवाड़ा जेल में बंद रह चुके हैं

मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी व एसआई सौराष्ट्रीय ने बताया कि तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से निसार पर जुआ एक्ट व झगड़े जैसे कुल 2 केस दर्ज हैं। रियाज पर 2020 में नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी के अलावा आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है। इधर पुलिस के समक्ष ये भी जानकारी सामने आई है कि भीलवाड़ा में कुछ समय पहले दीपक व रियाज हवाला की राशि लूट मामले में भी बंद रह चुके हैं।