पारोली में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, गूंजे राष्ट्र एकता के नारे थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने दिलाई एकता की शपथ, पुलिस जवान व अधिकारी रहे मौजूद

BHILWARA
Spread the love


विनोद शर्मा ( पारोली )

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पारोली में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र एकता के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

इस अवसर पर पुलिस जवानों, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर अखंड भारत का संदेश दिया थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सरदार पटेल के देश निर्माण में योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल ने जिस एकता और अखंडता की नींव रखी, उसी दिशा में हमें समाज को संगठित रखने का संकल्प लेना चाहिए कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान,और ग्रामीण जन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। आयोजन के अंत में देश की एकता और समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया गया