शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
जहाजपुर-पीपलून्द चारागाह में बैंक ऑफ बड़ोदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख अमित टुकड़िया के नेतृत्व में चार सदस्य टीम पहुंची, जहां सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने स्वागत किया और चारागाह का निरीक्षण करवाया।साथ श्री नरेन्द्र मोदी अमृत वाटिका में आंवला, गुलर ,शीशम और पलाश के पौधे लगाएं।
जहाजपुर बैंक ऑफ बडौदा में शाखा प्रबंधक सोराज मीणा, दिनेश कुमार दत्त, पंचायत समिति के प्रशासनिक अधिकारी बालकृष्ण पारीक, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, भंवर पूरी, हरचंद गुर्जर, दुर्गेश पूरी, रमेश पूरी , प्रवीण मीणा, भरत मीणा आदि उपस्थित थे।