भीलवाड़ा। मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव मोही में डेढ़ वर्ष से बंद पड़े मुख्य रास्ते को शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खुलवा दिया। कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार मांडलगढ़ की टीम, नगर पालिका बीगोद और ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
ग्रामीण ने किया था रास्ता बंद
जानकारी के अनुसार, गांव के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ता खसरा नंबर 236 को एक ग्रामीण ने पत्थर की कोट चुना कर बंद कर दिया था। पिछले डेढ़ वर्ष से ग्रामीणों को इस रास्ते से आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रशासन को शिकायत दी थी।
उपखंड अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई
शिकायत पर उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ ने मामले की सुनवाई कर बेदखली के आदेश जारी किए। इसके बाद तहसीलदार न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किए गए। शुक्रवार को प्रशासन, नगर पालिका बीगोद और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से रास्ते से अतिक्रमण हटाया।

ग्रामीणों ने जताया आभार
मुख्य रास्ता खुलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें अपने खेतों और दूसरे गांवों तक जाने में सुविधा मिलेगी।

























