तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिलेभर में गूंजा तम्बाकू निषेध का संदेश

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिलेभर में शुक्रवार को विद्यालयों व चिकित्सा संस्थानों में ‘तंबाकू निषेध शपथ’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों, चिकित्सा कर्मियों और आमजन ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से बचाने की शपथ ली।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन अभियान 3.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम और स्वास्थ्य टीमों ने घर-घर जाकर जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कर आमजन को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान जैसे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों और समयपूर्व मृत्यु के खतरों की जानकारी दी।



सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि तंबाकू का कोई भी रूप, चाहे वह बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या खैनी हो, शरीर के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूरी बनाकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और समाज में तंबाकू मुक्त वातावरण बनाने में योगदान दें। वहीं चिकित्सा संस्थानों में आने वाले मरीजों और परिजनों को “तंबाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो” का संदेश दिया गया।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि युवाओं की भागीदारी से ही तंबाकू मुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है। यह अभियान 8 दिसम्बर तक प्रदेशभर में चलेगा, जिसमें जागरूकता रैलियाँ, प्रतियोगिताएँ और स्वास्थ्य वार्ताएँ आयोजित की जाएँगी।