जयपुर की एक होटल में विधवा महिला से रेप का मामला सामने आया है। पति की मौत पर आरोपी परिचित ने नजदीकियां बढ़ाकर दोस्ती की। शादी करने का झांसा देकर आरोपी परिचित ने देहशोषण किया। मानसरोवर थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मानसरोवर) लखनसिंह खटाना कर रहे है।
पुलिस ने बताया- मानसरोवर की रहने वाली 31 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। पति की मौत के बाद आरोपी परिचित ने मिलना-जुलना कर नजदीकियां बढ़ा दोस्ती कर ली।

आरोप है कि सितम्बर-2025 में मिलने के बहाने उसे होटल में बुलाया। होटल में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी ने उसका देहशोषण किया। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
