मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के तहत 36 लाख रुपए की मंजूरी
मांडलगढ़। मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के तहत किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति मांडलगढ़ में मंडी स्तरीय सहायता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी प्रसाशक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल उपस्थित रहे।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के तहत 20 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत कुल 36 लाख रुपए की सहायता राशि किसानों को आर्थिक संबल के रूप में दी जाएगी। वहीं, 2 प्रकरणों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, पार्षद अनीता सुराणा, बिजौलियां मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्यामलाल अहीर, भाजपा नेता गोवर्धन वैष्णव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में विधायक खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना किसानों को विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक सहारा प्रदान कर रही है। उन्होंने सभी पात्र किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन कृषि उपज मंडी सचिव डॉ. हेमलता मीना ने किया।
