तीन साल से फरार डोडा चूरा तस्कर गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़। थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार, 2022 में थाना शक्करगढ़ क्षेत्र के ग्राम मंडपिया में पुलिस ने मदन धांकोड़ को 13 किलो अवैध डोडा चूरा के साथ पकड़ा था। मामले की जांच में सामने आया कि इस तस्करी में हजारीलाल पुत्र नानालाल उर्फ फोरूलाल धांकोड़ (55), निवासी मेघनिवास, थाना बेगू, जिला चित्तौड़गढ़ भी शामिल था, जो घटना के बाद से तीन वर्षों से फरार चल रहा था।


शनिवार को थाना अधिकारी पुरणमल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी हजारीलाल को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।