महुआ में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान।

BHILWARA
Spread the love


महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद नहीं मिलने से काश्तकारों को यूरिया खाद के लिए इधर उधार भटकना पड़ रहा है।किसानों ने बताया कि इस समय रबी की फसलों को यूरिया खाद की जरुरत है।गेहूं और,जो,की बुवाई चल रही हैं।

एवं कई जगह गेहूं,जो, सरसों,मसूर,चणा की बुवाई हो चुकी हैं।सहकारी समिति में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को बाजार से अधिक कीमत देकर यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद की पूर्ति की मांग की है।