महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद नहीं मिलने से काश्तकारों को यूरिया खाद के लिए इधर उधार भटकना पड़ रहा है।किसानों ने बताया कि इस समय रबी की फसलों को यूरिया खाद की जरुरत है।गेहूं और,जो,की बुवाई चल रही हैं।

एवं कई जगह गेहूं,जो, सरसों,मसूर,चणा की बुवाई हो चुकी हैं।सहकारी समिति में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को बाजार से अधिक कीमत देकर यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद की पूर्ति की मांग की है।
