मांडल थाने में जेसीबी बदलने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस कर्मियों की तलाश

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। जिले की मांडल पुलिस थाने से जब्त की गई बजरी ढुलाई में उपयोग होने वाली JCB मशीन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई JCB मशीन भी बरामद कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, थाने से जब्त JCB मशीन चोरी के पीछे बजरी माफिया और कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक कार और बाइक को भी जब्त किया है।

मामले में मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवाल, एएसआई धर्मसिंह सहित कई पुलिसकर्मियों पर संदेह जताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के बाद कई को निलंबित किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों में भीलवाड़ा जिले के आरोपी शामिल हैं। इनमें नंदलाल गुर्जर, रतन कीर, पंकज जाट, सुमंत गुर्जर और गोविंद शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने पुलिस की मदद से जब्त JCB को थाना परिसर से हटाया और उसे छिपा दिया।

फिलहाल पुलिस शेष आरोपियों और षड्यंत्र में शामिल पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी के इस अनोखे मामले ने जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।