बिजौलिया । वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसदपुरा आरोली में जिला स्तरीय खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, साहित्य और संस्कृति ही राष्ट्र निर्माण की असली नींव हैं।

इस अवसर पर 2025-26 सत्र की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया, जिसमें कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स के साथ-साथ साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में देशभक्ति के रंग छा गए। बच्चों ने वंदे मातरम् की गूंज के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और खेल मैदान में उत्साह का माहौल नजर आया।

कार्यक्रम में बिजौलिया उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डीडवानिया, प्रारंभिक शिक्षा आयोजना विभाग जयपुर की मीना सोनगरा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामेश्वर बाल्दी, विकास अधिकारी अशेष शर्मा, अधिशाषी अधिकारी पंकज मंगल, जिला खेल प्रभारी विश्वजीत सिंह, सीबीईओ मालीराम यादव, एसीबीईओ कन्हैयालाल शर्मा, तथा प्रधानाचार्य गरिमा व्यास सहित प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षाविद मौजूद रहे।

भाजपा संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, जगदीश मीणा, मांडलगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्यामलाल अहीर, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा, ओम मेड़तिया,वेदप्रकाश तिवाड़ी, बरूंदनी ग्राम पंचायत प्रशासक गजेन्द्र साहू, भगवान सिंह, रोडू बंजारा, प्रकाश शर्मा, शंकर बंजारा, मिठूलाल तेली, मनोज सनाढ्य,अमित जैन, बलराम अहीर, पंकज विजयवर्गीय, उमाशंकर वैष्णव, सहित स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक खंडेलवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि “वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, यह हमारी मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को खेल और संस्कार दोनों में उत्कृष्ट होना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाकर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
