राजस्थान में नीमच नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई-231 किलो डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

देशभर में चल रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत मध्य प्रदेश के नीमच स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने राजस्थान में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने जयपुर जिले में अजमेर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीरापुरा के पास एक ट्रक कंटेनर से 231.170 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

सीबीएन को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि एक तस्कर राजस्थान में पंजीकृत अशोक लीलैंड ट्रक कंटेनर के जरिए चित्तौड़गढ़ से दिल्ली बड़ी मात्रा में डोडा चूरा की खेप ले जा रहा है। जानकारी के बाद सीबीएन-डीएनसी कार्यालय एनएमएच, जावरा सेल और जयपुर सेल के अधिकारियों ने संयुक्त टीम गठित कर संदिग्ध मार्ग पर निगरानी शुरू की।

6 नवंबर की शाम टीम ने जयपुर के 200 फीट बाईपास हीरापुरा पर संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। सुरक्षा कारणों और साजो-सामान की सीमाओं के चलते वाहन को जांच के लिए सीबीएन कार्यालय लाया गया। वहां ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न रासायनिक पदार्थों की खेप के बीच छिपाए गए 10 प्लास्टिक बैग मिले। इन बैगों में कुल 231.170 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ।

सीबीएन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह खेप दिल्ली और आसपास के इलाकों में खपाने के लिए लाई जा रही थी। विभाग ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।