ड्यूटी खत्म होने से पहले कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा जिला जेल में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

भीलवाड़ा। जिला जेल में शनिवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।



वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान ली जान

जेल अधीक्षक शैलेन्द्र फौजदार के अनुसार, आरएसी की 13वीं बटालियन के कांस्टेबल रामकिशोर की ड्यूटी शनिवार रात जिला जेल परिसर में बने वॉच टावर पर थी। रात करीब 10 बजे ड्यूटी खत्म होने से कुछ ही देर पहले उसने अपनी सर्विस राइफल (एसएलआर) से खुद के सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज जेल परिसर में गूंज उठी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

सहकर्मी के पहुंचने पर हुआ घटनाक्रम का खुलासा

रात करीब 10 बजे जब कांस्टेबल बाबूलाल रामकिशोर को रिलीव करने वॉच टावर पर पहुंचा, तो उसने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वह टावर पर चढ़ा तो रामकिशोर लहूलुहान हालत में मिला। बाबूलाल ने तुरंत जेल प्रशासन और आरएसी अधिकारियों को सूचना दी।

एफएसएल टीम ने की जांच, बॉडी भेजी गई मॉर्च्युरी

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी की और वैज्ञानिक जांच के बाद बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया।

किशनगढ़ का रहने वाला था मृतक

मृतक कांस्टेबल रामकिशोर मूल रूप से किशनगढ़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उनके पहुंचने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।