चित्तौड़गढ़ की कृषि उपज मंडी सेंती में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव खराब हालत में था, शरीर पर फफोले मिले, जो फट चुके थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शुगर जैसी बीमारी या नशे की लत के कारण मौत की संभावना जताई है

शरीर पर फफोले, भीगा शरीर, बीमारी की आशंका
सुबह काम शुरू होते ही मंडी के प्लेटफार्म पर कंबल में लिपटा एक व्यक्ति पड़ा दिखा। पहले उसे सोया हुआ समझा गया, लेकिन पास जाकर देखने पर उसकी मौत का पता चला। चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की उम्र 30–35 वर्ष बताई जा रही है। शरीर पूरी तरह भीगा हुआ और सड़ने लगा था। शरीर पर जगह जगह फफोले मिले, जो सड़ के फट गए थे। पुलिस के अनुसार यह लक्षण किसी बीमारी जैसे शुगर या नशे की लत के कारण हुई नेचुरल मौत की ओर संकेत करते हैं।
पहचान पत्र भी नहीं मिला
मृतक के पास कोई दस्तावेज, मोबाइल या ID नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पिछले दिनों शहर में अलग-अलग जगह अस्थिर हालत में घूमता दिखा था। कई ने कहा कि वह नशे का आदी था।
सुबह 10 बजे तक मंडी में पड़ा रहा शव
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रक्रिया पूरी करने में समय लगने से शव करीब 10 बजे तक मंडी परिसर में ही पड़ा रहा। लोग उत्सुकता से पूछते रहे कि युवक कौन था और यहां कैसे आया।
पुलिस ने सभी थानों में भेजा फोटो
सदर थाना के ASI अमरसिंह पुलिस ने बताया कि शव का फोटो जिले के सभी थानों में भेज दिया है ताकि उसकी पहचान करवाई जा सके। फिलहाल उसे संदिग्ध नहीं माना गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला बीमारी या नशे की लत के कारण हुई नेचुरल मौत से होना माना जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों में डीएसपी विनय चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम और सदर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रहे। मौके पर MOB की टीम भी पहुंची। जांच के बाद शव को जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति अपने परिजन को पहचानता है तो तुरंत सदर थाने से संपर्क करे।
फिलहाल जांच जारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस ने बताया कि शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। शरीर के फूलने और सड़ने से भी यही संकेत मिलते हैं। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
