अजमेर में डाई नदी की पुलिया पर बेकाबू ट्रक पलटा:पंजाब निवासी ड्राइवर की मौत, क्लीनर घायल, जेएलएन अस्पताल में भर्ती

BHILWARA
Spread the love


अजमेर के बांदनवाड़ा में नेशनल हाइवे पर रविवार को एक ट्रक बेकाबू होकर डाई नदी की पुलिया पर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का क्लीनर घायल हो गया।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू कराया। घायल को उपचार के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बांदनवाड़ा चौकी इंचार्ज गिरधर सिंह ने बताया कि ट्रक जयपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। अखासागर तालाब से पहले डाई नदी की पुलिया पर ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया। ट्रक पलटी खाने से ट्रक ड्राइवर जसविन्द्र सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी जालंधर पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक खलासी बंसल सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया।


उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे एंबुलेंस की सहायता से घायल को अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अजमेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।