भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में शहर के प्रताप नगर ग्राउंड पर हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाने की सूचना पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने विरोध शुरू कर दिया।
खिलाड़ियों का कहना है कि अगर यहां एस्ट्रो टर्फ बिछाया तो क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों की गतिविधियां ठप हो जाएगी।
20 साल से यहां क्रिकेट खेल रहे हैं
यह ग्राउंड 20 वर्षों से क्रिकेट गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है। प्रतिदिन 60-70 खिलाड़ी यहां अभ्यास करते हैं, जबकि रविवार को यह संख्या 200 से 250 तक पहुंच जाती है। यह शहर का एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां हर उम्र के क्रिकेट प्रेमी नियमित खेलते हैं।

हॉकी के लिए ग्राउंड फिक्स था
हॉकी के लिए पहले से 400 मीटर ट्रैक वाला ग्राउंड निर्धारित था, जहां पहले कई हॉकी प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। जिस मैदान में अब एस्ट्रो टर्फ प्रस्तावित है, वहां हाल ही में नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट भी कराया था।
मांग नहीं मानी तो विरोध तेज करेंगे
खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन और खेल विभाग से मांग की है कि हॉकी एस्ट्रो टर्फ के लिए कोई वैकल्पिक स्थान तय किया जाए। ताकि प्रताप नगर ग्राउंड क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए सुरक्षित रह सके। इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रताप नगर स्कूल ग्राउंड में पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी तो विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।
