मांडलगढ़ । नगर में आगामी 16 से 22 नवंबर तक धार्मिक माहौल और भक्ति रस का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। काष्ठ परिवार एवं नगरवासी मांडलगढ़ के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के संत रमता राम महाराज के शिष्य श्रव्य संत दिग्विजय राम महाराज के पावन श्रीमुख से नगर में कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4:30 बजे तक स्वास्तिक वाटिका, अहिंसा सर्किल, नई आबादी, मांडलगढ़ में आयोजित होगी। नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।
