अविनाश गहलोत बोले-दिल्ली ब्लास्ट प्री प्लानिंग और साजिश थी:डिप्टी सीएम बोले- गृहमंत्री मॉनिटरिंग कर रहे, मामले में जल्द खुलासा करेंगे

BHILWARA
Spread the love



राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि बीजेपी के प्रति जनता में पूरा विश्वास है। भाजपा विकास की राह दिखाती है। अंता में भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा और बिहार में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी।

दिल्ली ब्लास्ट में उन्होंने कहा- गृहमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जल्द पूरे मामले का खुलासा करेंगे। इस मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री अविनाश गहलोत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि देने के लिए अजमेर पहुंचे थे।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा- अंता में भाजपा का प्रत्याशी और बिहार में हमारा गठबंधन निश्चित रूप से जीत हासिल करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन और जिस तरीके से उन्होंने देश की सत्ता संभाली उसके बाद से हमारे देश का सम्मान बड़ा है।

बैरवा ने कहा- पहले देश 11वें स्थान पर था, अब चौथे स्थान पर है। अब तीसरे स्थान पर आने के कगार पर है। बीजेपी के प्रति जनता में पूरा विश्वास है। विकास की राह बीजेपी दिखाती है। अंता में बीजेपी का प्रत्याशी जीतेगा और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर बैरवा ने कहा- इस घटना के सामने आने के बाद गृहमंत्री लगातार सक्रिय है। गृहमंत्री अमित शाह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जल्दी इस मामले में पूरा खुलासा करेंगे।


दिल्ली ब्लास्ट प्री प्लानिंग और साजिश थी- मंत्री अविनाश गहलोत

दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट पर मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- जो भी असामाजिक तत्व और आतंकी गतिविधियों में शामिल है। इस प्रकार के बम ब्लास्ट हुए हैं। 11 साल में पहली बार दिल्ली में ब्लास्ट हुआ है। यह प्री प्लानिंग और साजिश थी।

इसमें जो आरोपी है, उनको अरेस्ट करने की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें काफी लोगों की जनहानि हुई है। इस ब्लास्ट में जान गवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार निश्चित रूप से पूरे प्रयास कर रही है कि ऐसी घटना दोबारा से नहीं हो। जो भी लोग साजिश में शामिल है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दीया कुमारी भी पहुंची अजमेर

डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मंगलवार को अजमेर दौरे पर पहुंची थी। दीया कुमारी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के घर पहुंची और उनकी पत्नी इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि दी गई।