कोटड़ी सरपंच संघ ने कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर के टॉमी वाले बयान के खिलाफ पुलिस को दी रिपोर्ट

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के कोठाज गांव मे गत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एव पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के भाई पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर द्वारा भजन संध्या के कार्यक्रम में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होंने के मामले में विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर कोटड़ी क्षेत्र के सरपंच संघ के सदस्यों ने कोटड़ी थाना अधिकारी महावीर मीणा को वृताधिकारी व एसपी के नाम ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की । कोठाज सरपंच वर्तमान प्रशासक गोपाल सिंह ने बताया कि सरपंच किसी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नही लड़ता है वह स्थानीय जनता का प्रतिनिधि होता है, कोटड़ी क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के दौरान सरपंचों को काम नही करने दिया, इसी कारण आधा दर्जन से अधिक सरपंचों ने जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा व मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा व भाजपा सरकार की कार्यशैली और विकास के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

उसी से बोखल उठे कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर ने सरपंचों के लिए पाले हुए टॉमी शब्द का इस्तेमाल करके उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, जीवा का खेड़ा पूर्व सरपंच शोभालाल जाट ने कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा का राजनीति में कोई स्थान नही है, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट ने कहा कि सरपंचों को जनता चुनती है वह किसी पार्टी के पाले हुए नही होते है, ऐसे बयान से कांग्रेस नेताओं की ओछी मानसिकता दिखाई पड़ती है, उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग की है, इस दौरान प्रधान करण सिंह बेलवा, जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, सरपंच व प्रशासक रतनलाल बलाई, सांवरमल धाकड़, कैलाश तिवाड़ी, तेजसिंह, जगन्नाथ बलाई, कैलाश तिवाड़ी, भीमसिंह मेड़तिया, शिवलाल जाट समेत कई प्रशासक, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एव अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।।