भीलवाड़ा। मांडल कस्बे के मेजा रोड पर गुरुवार शाम एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। छात्रा लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, तभी एक युवक उसका पीछा करते हुए रास्ता रोककर अभद्र हरकतें करने लगा। घबराने के बावजूद छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और वहां से गुजर रहे राहगीरों को घटना की जानकारी दी।
राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहीं पुलिस सखी रंजना पुरोहित भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए राहगीरों से आरोपी को सुरक्षित रोककर रखने को कहा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी पहले भी क्षेत्र में देखा जाता था, लेकिन इस बार राहगीरों की सतर्कता और छात्रा की सूझबूझ से वह पकड़ में आ गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस सखी रंजना पुरोहित की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या पुलिस सखी को दें।
