उपखण्ड कार्यालय के विलोपन पर बिजौलिया में रोष, अभिभाषक परिषद ने दर्ज कराया विरोध, कल बन्नी के बालाजी में रणनीतिक बैठक

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। माण्डलगढ़ में बिजौलिया उपखण्ड कार्यालय को विलोपित करने की कार्रवाई के खिलाफ क्षेत्र में जोरदार विरोध शुरू हो गया है। अभिभाषक परिषद बिजौलिया ने इसे जनविरोधी निर्णय बताते हुए आज औपचारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया।



अभिभाषक परिषद अध्यक्ष सुमित कुमार जोशी (एडवोकेट) ने कहा कि उपखण्ड कार्यालय बिजौलिया क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए वर्षों से प्रशासनिक केन्द्र रहा है। इसके विलोपन से ग्रामीणों, व्यापारियों और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि परिषद किसी भी स्थिति में इस निर्णय को स्वीकार नहीं करेगी।

परिषद ने आगे की रणनीति तय करने के लिए आगामी रविवार को बन्नी के बालाजी मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इस बैठक में अभिभाषक परिषद के साथ विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक एवं जनप्रतिनिधि संगठन भी भाग लेंगे। बैठक में आगामी विरोध कार्यक्रम, जनआंदोलन तथा प्रशासन को दिए जाने वाले प्रस्तावित ज्ञापन पर चर्चा होगी।

अभिभाषक परिषद ने साफ कहा है कि यह मुद्दा जनता के अधिकारों से जुड़ा हुआ है और उपखण्ड कार्यालय को बिजौलिया में यथावत रखने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।