तिलस्वा महादेव मंदिर में पूर्व जिला प्रमुख धाकड़ ने परिवार संग किया अभिषेक, क्षेत्र की खुशहाली की कामना

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया, (नरेश धाकड़)। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वा महादेव मंदिर में सोमवार को भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ ने अपने परिवार सहित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर देश और क्षेत्र की समृद्धि व सुख-शांति की प्रार्थना की।

अभिषेक के दौरान उनके साथ धाकड़ महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष दीपशिखा धाकड़, अमेरिका से पधारे दामाद एवं भीलवाड़ा निवासी एडवोकेट राकेश वैष्णव भी उपस्थित रहे।

धार्मिक अनुष्ठान के इस मौके पर ऊपरमाल किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, थड़ौदा सरपंच राजेश धाकड़, रणजीत कानावत, मुकेश कुमार खटीक, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्यजन व कार्यकर्ता शामिल हुए।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, सचिव मांगीलाल धाकड़ सहित अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। पूरे मंदिर परिसर में श्रावण मास की पावन छटा और भक्ति का माहौल देखने को मिला।