जयपुर में टाटा मेमोरियल सेंटर की ब्रांच खोलने का प्रस्ताव:प्रोजेक्ट से जुड़े कॉर्डिनेटर नेbमुख्यमंत्री से की मुलाकात; जमीन आवंटन जल्द करवाने की मांग

BHILWARA
Spread the love


जयपुर । मुंबई का टाटा मेमोरियल सेंटर ने राजस्थान में कैंसर हॉस्पिटल खोलने का प्रस्ताव दिया है। टाटा मेमोरियल सेंटर की ब्रांच के तहत कैंसर हॉस्पिटल बनाने के संबंध में इस प्रोजेक्ट के कॉर्डिनेटर शांतिलाल दुगड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से इस हॉस्पिटल के जमीन आवंटन करने और उस संबंध में जरूरी स्वीकृति दिलाने पर चर्चा की।



इस पर मुख्यमंत्री ने बताया- उन्होंने पिछले महीने ही एक पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा है। टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल अणुशक्ति मंत्रालय के अधीन है और यह मंत्रालय स्वंय प्रधानमंत्री के पास है। मुख्यमंत्री ने बताया- राज्य सरकार की तरफ से प्रोजेक्ट के लिए जो भी जरूरी प्रक्रिया की जानी है उसे शुरू करवा दिया है।

प्रोजेक्ट के कॉर्डिनेटर शांतिलाल दूगड़ ने बताया- इस प्रोजेक्ट पर करीब 600 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। राज्य सरकार भूमि उपलब्ध करवाएगी और अणुशक्ति मंत्रालय इसका निर्माण करेगा, जबकि संचालन टाटा मेमोरियल मुंबई करेगा। उन्होंने बताया- अभी इस हॉस्पिटल की पूरे देश में 8 अलग-अलग शहरों में ब्रांच चल रही है। उन्होंने बताया- जयपुर में इसके शुरू होने से राजस्थान में आमजन को सुविधा रहेगी और गरीब व्यक्ति को फ्री उपचार मिलेगा।