शक्करगढ़–बाकरा सड़क पर पेचवर्क में लापरवाही, गिट्टी बनी परेशानी

BHILWARA
Spread the love

शक्कगढ़

शक्करगढ़ से बाकरा मार्ग पर पेचवर्क कार्य में देरी से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने लगभग 7 दिन पहले सड़क किनारे पेचवर्क के लिए गिट्टी डलवाई थी, लेकिन इसके बाद से काम शुरू ही नहीं हुआ।



सड़क के दोनों ओर पड़ी ढीली गिट्टी से राहगीर, छात्र और वाहन चालक फिसलन व दुर्घटना के खतरे से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कई महीनों से खराब है और विभाग ने गिट्टी डालकर जिम्मेदारी पूरी मान ली, जबकि मरम्मत अब भी शुरू नहीं हुई है।


लोगों ने विभाग से तुरंत पेचवर्क शुरू करने और सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि आवागमन सुरक्षित और सुचारू हो सके।