ठेलेश्वर बांध को हरी झंडी,जहाजपुर के विकास में ऐतिहासिक कदम

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा फोकस जहाजपुर,गजानंद जोशी

जहाजपुर विधानसभा के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित हुआ है। दो दिन पहले जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत जी से हुई मुलाकात के बाद जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा की महत्वपूर्ण मांग पर सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेलेश्वर बांध निर्माण के आदेश जारी कर दिए हैं।इस निर्णय के साथ जहाजपुर क्षेत्र में दशकों से लंबित एक बड़ी आवश्यकता पूरी होने जा रही है।ठेलेश्वर बांध के बनते ही हजारों किसानों को सिंचाई का स्थायी लाभ मिलेगा। साथ ही पेयजल व्यवस्था मजबूत होगी स्थानीय जल भंडारण क्षमता कई गुना बढ़ेगी ग्राम क्षेत्रों में कृषि व आर्थिक गतिविधियों को नया संबल मिलेगा।

विधायक मीणा का,कहना
जहाजपुर के भविष्य को सुरक्षित करने वाला ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा“यह सिर्फ एक बांध नहीं, बल्कि जहाजपुर के किसान, युवा और आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास की नई धारा है। क्षेत्र की हर समस्या, हर मांग को मैं सरकार तक मजबूती से पहुंचा रहा हूँ यह परिणाम उसी प्रतिबद्धता का सबूत है ”उन्होंने जल संसाधन मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र के हित में दिखाई गई तत्परता से ग्रामीणों में उत्साह है।