हरियालो राजस्थान अभियान के तहत फुलिया कला स्कुल में पौधरोपण किया गया

BHILWARA SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-फुलिया कला स्कुल के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों के सहयोग से स्थानीय विद्यालय राउमावि फुलिया कला के संस्था प्रधान श्याम सुंदर पारीक और विद्यालय के व शा शिक्षक त्रिलोक खटीक के मार्गदर्शन में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायत फुलिया कला परिक्षेत्र में पौधारोपण अभियान संचालित किया गया जिसमें विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा ने इस अभियान में हिस्सा लिया। विद्याथियों द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1200 पौधे लगाए गए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की गत वर्ष लगाए गए पौधे अधिकांश जीवित हैं विधालय के व शा शिशक त्रिलोक खटीक ने समय-समय पर पौधे की देखभाल का कार्य कर रहे है।वर्तमान मे हरियालो राजस्थान के तहत और पौधे क्रय करके लगाये जाने का प्रावधान है।