सरेरी गांव में टेंट गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक-गांव में अफरा-तफरी

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। जिले के सरेरी गांव में शनिवार दोपहर टेंट सामग्री के गोदाम में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। कुछ ही मिनटों में आग इतनी तेजी से भड़क उठी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम लपटों में घिर गया। घटना में लाखों रुपए का सामान राख हो गया और आसमान में उठते धुएं के गुबार ने पूरे गांव का माहौल दहला दिया।



चत्रभुज व्यास के गोदाम में लगी आग, छत और पट्टियां ढहीं

घटना ब्राह्मणों की सरेरी निवासी चत्रभुज व्यास के टेंट गोदाम की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात कारणों से लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें इतनी तीव्र थीं कि गोदाम की छत और लकड़ी की पट्टियां जलकर ढह गईं। आसपास के लोग आग की लपटें देखकर घरों से बाहर निकल आए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दमकल और पुलिस मौके पर, आग पर काबू पाने में जूझती टीमें

घटना की सूचना मिलते ही दमकल दल और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछारें डालकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गोदाम में मौजूद टेंट सामग्री तेजी से सुलगने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी है।