काछोला थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को किया साइबर व यातायात नियमों के प्रति जागरूक

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण एवं कोचिंग संस्थानों में साइबर जागरूकता एवं यातायात सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत थाना प्रभारी शर्मा कृष्णा लाइब्रेरी काछोला पहुंचे, जहां विद्यार्थियों के बीच साइबर अपराधों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड, फेक कॉल, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया हैकिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को समझाया गया कि—किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें ओटीपी, बैंक विवरण व पासवर्ड किसी से साझा न करें सोशल मीडिया पर प्राइवसी सेटिंग मजबूत रखें संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

इसके साथ ही थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से बताया हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीड, मोबाइल का उपयोग, नाबालिग ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में लाइब्रेरी संचालक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
स्थानिय लोगों ने पुलिस के इस जागरूकता प्रयास की सराहना की इस दौरान पूर्व आयुर्वेद जिला अधिकारी कैलाश चंद्र वैष्णव , अध्यापक सुमेर सिंह , मुकेश राजपुरोहित आदि ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे