मोड़ का निंबाहेड़ा ।
आसींद थाना क्षेत्र की करजालिया ग्राम पंचायत के कोरनास गांव में चोरों ने बीती रात खेत में लगे ट्यूबवेल को निशाना बनाया। अज्ञात चोर खेत से मोटर, पाइप, केबल और कंट्रोलर सहित पूरा सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित किसान घीसु लाल पुत्र रेमता भील ने आसींद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सोमवार सुबह रोज़ की तरह खेत पर मोटर चलाने गया, लेकिन मोटर चालू नहीं हुई। जब उसने सिस्टम की जांच की तो मोटर के पाइप अंदर की ओर टूटे पड़े मिले और वायर कटे हुए दिखाई दिए।

इसके साथ ही मोटर पंप, कंट्रोलर, केबिन आदि पूरा सेट गायब पाया गया। जांच के दौरान खेत की बाड़ टूटी हुई मिली और मोटर घसीटे जाने के निशान भी दिखाई दिए, जिससे साफ है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ चोरी करके ले गए।
घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में रोष है और ग्रामीण रात में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
