पुलिस ने चोरी के मामले में 3 साल से फरार महिला को किया गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


काछोला।
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 साल से फरार वांछित महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

पुलिस ने बताया की थानाधिकारी बाल कृष्ण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी , जिसने लगातार निगरानी और परंपरागत पुलिसिंग के बाद बीती 23 नवंबर को मुल्ज़िमा को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिला अन्ता बारा निवासी गोरा बाई पत्नी मोहन लाल मोगिया (बावरी), उम्र 37 वर्ष है ।  पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।